अगस
20
अनिल यादव

हर कोई अपने बॉस को कोसता रहता है... पता नहीं क्यों॥ आपको पता है कि बॉस बनने में नहीं बल्कि बॉस बने रहने में कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। तो हम आपको बताते है कि क्या-क्या करना पड़ता है। १. बॉस की हर बात में हां मिलाना

२.चीखना चिल्लाना और गंदा माहौल क्रिएट करना

३. काम करना नहीं.... पर काम करते दिखना

4। बॉस से सारा क्रेडिट खुद लेना... जूनियर के काम का क्रेडिट लूटना

5। कोई गलत काम होने पर अपना पल्ला झाड़ना

6। पूरे दिन खाली बैठना पर बॉस के एंटर करते ही एक्टीव हो जाना

6। पूरे के पूरे काम को खुद के लिए कैश करना... पर उन्हे ये नहीं पता की बाकी टीम ने भी इसके लिए मेहनत की है।
7। दिन में चाहे अपना काम पूरा ना हो पर बॉस के पास हाजिरी लगाने टाईम से पंहुचना ........


ये सब सुनने के बाद शायद आपको अपने बॉस की मेहनत का पता चल गया होगा तो प्लीज बॉस के आगे से चीखने चिल्लाने को गलत मत समझे सिर्फ उसे अपनी नजरों से गिरा दें और ऑफिस में उठा दे ... क्योंकि ऐसे बॉस सदियों में जन्म लेते है।

* सभी बॉसस के लिए लागू नहीं सिर्फ कुछ हवाबाजों के लिए